BRICS SUMMIT: आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दूसरे दिन बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए एक बार फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा और इसके खिलाफ नए कदम उठाने होंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2017, 10:05 AM IST
google-preferred

श्यामेन (चीन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स समिट के दूसरे दिन बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए एक बार फिर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा और इसके खिलाफ नए कदम उठाने होंगे। हमारे लिए आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से लड़ने को तैयार होना होगा।

यह भी पढ़ें: BRICS में पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी कामयाबी

ब्रिक्स समिट के दौरान पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन में बोले मोदी, शांति के लिए आपसी सहयोग जरूरी

मंगलवार को BRICS में बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने व्यापार को आसान करने के लिए कदम उठाए हैं। वहीं पीएम नो कहा कि हम मजबूत अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास पर भी बात की। साथ ही पीएम मोदी ने क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर कहा कि अगर हमें हरी-भरी दुनिया का निर्माण करना है, तो सभी को एक साथ काम करना होगा।

No related posts found.