पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को लगाई फटकार, कहा- कभी भी बुला सकता हूं..

डीएन ब्यूरो

संसद के दोनों सदनों में पार्टी सदस्यों की उपस्थिति कम रहने और कई बार कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखे तेवर दिखाते हुए भाजपा सदस्यों से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के सांसदों की खराब अटेंडेंस पर नाराजगी जताई है। बीजेपी पार्लियामेंट्री मीट में उन्होंने सभी सांसदों से उनकी पार्लियामेंट्री ड्यूटीज निभाने पर जोर दिया और नियमित सदन की कार्यवाही में शामिल होने को कहा। मोदी ने सांसदों से कहा कि मैं कभी भी किसी को भी बुला सकता हूं और पूछ सकता हूं आप कहां हैं और आपके सदन में क्या चल रहा है?

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने सीएम हाउस में की एंट्री

यह भी पढ़ें | मानसून सत्र के दौरान राजग सांसदों से बातचीत कर सकते हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री की यह तल्ख टिप्पणी ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है जब लोकसभा में कई मौकों पर कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल राज्यसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विचित्र स्थिति देखने को मिली जब कई मंत्री अपने मंत्रालय से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए सदन में मौजूद ही नहीं थे। इस स्थिति पर सभापति हामिद अंसारी ने जहां अप्रसन्नता जतायी वहीं विपक्ष ने सरकार पर चुटकी ली।

यह भी पढ़ें | Narendra Modi: चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने की अंतिम कैबिनेट बैठक, जानिये भाजपा की कम सीटों पर क्या बोले

यह भी पढ़ें: बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला दिल्ली दौरा आज.. मिनट टू मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ के पास

संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने वस्तु एंव सेवा कर (GST) के मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा कि केवल संसद में कानून बनाने से मकसद हल नहीं होगा, लोगों को इसके फायदे के बारे में जानकारी देने की जरूरत है।इसलिए सभी सांसद पहले खुद GST को समझे फिर आम जनता को भी समझाएं










संबंधित समाचार