जीएसटी पास होने के बाद महराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

यूपी के महराजगंज से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव जीते भाजपा के वरिष्ठ सांसद पंकज चौधरी ने डाइनामाइट न्यूज़ से जीएसटी लांच होने के तुरंत बाद संसद भवन में बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीएसटी आम लोगों के हित में है और इसके फायदे जल्द लोगों को समझ में आएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2017, 7:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की आर्थिक व्यवस्था के लिए जीएसटी ऐतिहासिक कदम है यह कहना है यूपी के महराजगंज से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव जीते भाजपा के वरिष्ठ सांसद पंकज चौधरी का।

सांसद पंकज चौधरी ने डाइनामाइट न्यूज़ से जीएसटी लांच होने के तुरंत बाद संसद भवन में बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीएसटी आम लोगों के हित में है और इसके फायदे जल्द लोगों को समझ में आएंगे। 

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह देश की अलग-अलग रियासतों को आपस में जोड़ा, ठीक उसी तरह पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को एक टैक्स के सूत्र में पिरोने का काम किया है।

Published :