

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मानसुरपुर गांव में एक किसान का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक किसान का गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया गया।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मानसुरपुर गांव में एक किसान का शव मिला है जिसका गला रेता गया है।
थाना प्रभारी नितिन कुमार ने कहा कि 40 वर्षीय किसान विकास कल अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं आया।
उन्होंने कहा कि इलाके में उसकी तलाश करने के बाद, उसका शव उसके खेत में एक ट्यूब वेल के पास से मिला। उसका गला रेता गया है।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
No related posts found.