मनमोहन सिंह पर दिए बयान को लेकर शाह ने मोदी का किया बचाव

डीएन ब्यूरो

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है

अमित शाह
अमित शाह


टिहरीपूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर की ग टिप्पणी के लि कांग्रेस की आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में आगे आते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन में कुछ भी गलत नहीं है।

प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के पक्ष में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘ मोदीजी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। संप्रग के कार्यकाल में हुए 12 लाख करोड़ रूपये के घोटालों की जिम्मेदारी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री पर है। 

अपने पूर्ववर्ती पर टिप्पणी करने के बाद से विपक्ष के निशाने पर आ मोदी ने कल संसद में कहा था, ‘उनके चारों तरफ कई घोटाले थे लेकिन उनकी अपनी छवि साफ रही। डॉक्टर साहब ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला जानते हैं।

शाह ने कहा कि कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन को लेकर ऐतराज नहीं करना चाहि क्योंकि वह बिल्कुल सही है और जहां तक सार्वजनिक मंचों पर भाषा की गरिमा की बात है तो उसमें कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं है। (भाषा)










संबंधित समाचार