महराजगंज में हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका आतंकवाद का पुतला

डीएन संवाददाता

महराजगंज में हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने अनंतनाग में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका।

पुतला फूंकते हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य
पुतला फूंकते हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य


महराजगंज: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए अमरनाथ के दर्शनार्थियों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देशवासियों में गुस्सा है। आज हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया। सदस्यों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायल श्रद्धालुओं के जल्द ठीक होने की कामना की।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive- आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था अडिग

यह भी पढ़ें: महराजगंज में आतंक के विरोध में जलाया पाकिस्तानी झंडा

इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह ने कहा कि आज हर भारतीय हिन्दू अपने आप को दोयम दर्जे का नागरिक महसूस कर रहा है। इस घटना का कड़ी निंदा करते हुए लोगों ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन जो भी आतंकवादी घटनायें घटती हैं, सिर्फ हिन्दु समाज के ऊपर ही घटती है। इसलिए आतंकवाद एक विशेष धर्म से जुड़ा हुआ संचालित संगठन गिरोह है। अब सेना का मनोबल बढ़ाने की और सेना को पूरी तरह आजादी देने की जरूरत है।










संबंधित समाचार