महराजगंज में बाढ़ का सितम: सैकड़ों मोटरसाइकिलों का जला क्लचप्लेट

पिछले तीन दिनों से महराजगंज जिले में बाढ़ का तांडव मचा हुआ है। लोगों का जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है। जिले के बाढ़ के हालात पर डाइनामाइट न्यूज़ लगातार LIVE रिपोर्टिंग बाढ़ग्रस्त इलाकों से कर रहा है।

Updated : 17 August 2017, 8:49 AM IST
google-preferred

महराजगंज: बाढ़ की वजह से जिले में भारी नुकसान हुआ है और कई तरह की समस्याएं भी पैदा हुई हैं। उन्ही में से एक है मोटरसाइकिल सवारों की क्लेचप्लेट का जलना।

मोटरसाइकिल बनवाता युवक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद मुख्यालय के धनेवा, मंगलपुर, पनेवा और मऊपाकड़, अमरुतिया आदि में सड़कों पर जमकर पानी बहता रहा। इसी में मजबूरी वश मोटरसाइकिल चलाने के कारण सैकड़ों मोटरसाइकिलों का क्लचप्लेट जल गया। इसके बाद परेशान लोग अपनी मोटरसाइकिल बनवाते दिखे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में आफतों की बाढ़, आवागमन भी बाधित

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ के साथ बढ़ा जलजनित बीमारियों का खतरा

गौरतलब है कि नेपाल में हो रही बारिश के पानी ने पूरे महराजगंज जिले में तबाही मचा रखी है।

डाइनामाइट न्यूज़ लगातार आप तक महराजगंज की बाढ़ से जुड़ी हर जानकारी पहुंचा रहा है। 9999 450 888 पर मिस्ड काल कर मोबाइल एप डाउनलोड करें। 

Published : 
  • 17 August 2017, 8:49 AM IST

Related News

No related posts found.