राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह की खास बातें

साध्वी से रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 20 साल की कैद की सजा सुनाई गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये जज जगदीप सिंह के बारे में, जिन्होंने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2017, 4:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: साध्वी रेप केस मामले में आज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को सीबीआई जज जगदीप सिंह ने 10 साल की कैद की सजा सुनाई। रोहतक के सुनारिया जेल में बनी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बलात्कारी बाबा को सलाखों के पीछे पहुंचाया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये बाबा को जेल भेजने का फैसला सुनाने वाले जज जगदीप सिंह के बारे में कुछ खास बातें..

यह भी पढ़ें: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, रेप केस में राम रहीम को 20 साल की सजा

कौन हैं जगदीप सिंह

1. जगदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। वे जमीन से जुड़े इंसान हैं और बहुत कम बोलते हैं।

2. जगदीप सिंह ने साल 2000 में पंजाब यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली।

3. साल 2012 में हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस ज्वॉइन की।

4. ज्यूडिशियल सर्विस में आने से पहले जगदीप सिंह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील थे।

5. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके जगदीप सिंह पिछले साल ही सीबीआई कोर्ट के जज नियुक्त किए गए।

6. वे साल 2000 और 2012 में कई सिविल और क्रिमिनल केस लड़ चुके हैं।

No related posts found.