गोरखपुर: BRD अस्पताल में 48 घंटों में फिर 42 बच्चों की मौत
गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी मेडिकल कॉलेज) में एक बार फिर से 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हो गई है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी मेडिकल कॉलेज) में मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में बीते 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: मोबाइल टावर पर चढ़ी नाबालिग लड़की, पुलिस और ग्रामीणों के छूटे पसीने
यह भी पढ़ें |
यूपी पंचायत चुनाव: प्रत्याशी की परोसी शराब पीने से मेरठ में 4 वोटर्स की मौत, 2 गंभीर, प्रशासन में खलबली
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके सिंह का कहना है कि इस मौसम में यहां हर साल ऐसे ही हालात रहते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि गोरखपुर में जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीनों में हर साल हालात ऐसे ही खराब होते हैं। बड़ी संख्या में हो रही इन मौतों का एक कारण यह है कि बच्चों की तबीयत अस्पताल आने तक इतनी बिगड़ जाती है कि डॉक्टर चाहकर भी उन्हें बचा नहीं पा रहे। जबकि अस्पताल में इस समय ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: गाड़ी के कागज मांगने पर एजेंसी मैनेजर की गुंडई, ग्राहक को बनाया बंधक
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी के एक जिले में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत के बाद भी डीएम-एसएसपी क्यों नहीं किये गये सस्पेंड? उठे सवाल
48 घंटे में 42 बच्चों की मौत होना सामान्य घटना नहीं है। एक बार फिर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। यही वो अस्पताल है जहां 10 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी की वजह से 36 बच्चों की जान गई थी।