गुलाम नबी आजाद: जीएसटी के विशेष कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

30 जून को संसद में होने वाले जीएसटी के विशेष कार्यक्रम में कांग्रेस शामिल नहीं होगी।

Updated : 29 June 2017, 4:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की। पत्रकारों से बात करते हुए गुलाम नबी ने कहा कि जीएसटी के लिए संसद भवन में 30 जुलाई की रात में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस नहीं शामिल होगा। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस पार्टी के बहिष्कार की जानकारी दी। बता दें कि इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री समेत सभी सांसद मौजूद होंगे लेकिन इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस ने बहिष्कार किया है।

यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद LPG गैस के साथ साथ अन्य घरेलू वस्तुएं होंगी सस्ती

बीजेपी पर साधा निशाना

गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आधी रात को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अभी तक तक सिर्फ तीन कार्यक्रम हुए हैं। पहला जब देश आजाद हुआ और उस आजादी का जश्न मनाया गया था। इसके बाद 1972 में जब उसी आजादी की सिल्वर जुबली मनायी तब आधी रात को कार्यक्रम हुए। इसके बाद 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली पर कार्यक्रम हुए। शायद बीजेपी के लिए 1947, 1972 और 1997 उतनी अहमियत नहीं होगी जितनी हमारी नजर में है।

यह भी पढ़े: 30 जून आधी रात को राष्ट्रपति करेंगे GST लॉन्च, होगा खास कार्यक्रम

प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

1. आज तक महज तीन बार संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आधी रात को कोई आयोजन हुआ है

2. तीन आयोजनों में 1947, 1977 और 1997 का आयोजन शामिल है

3. देश में किसानों की आत्महत्या और अल्पसंख्यकों की हत्या पर सरकार चुप्पी साधे हुए है

4. सरकार बहरी है महिलाओं की, गरीबों की, दलितों की चीख सुनाई नहीं दे रही

5. सीमा की सुरक्षा, जीडीपी में गिरावट इस पर सरकार कोई ध्यान हीं दे रही

 

Published : 
  • 29 June 2017, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.