सहारनपुर हिंसा में एक की मौत, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मायावती के दौरे के बाद शुरू हुई हिंसा विकराल रुप लेती जा रही है जिसमें अब तक 1 की मौत हो गयी है और 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बडगांव क्षेत्र के शब्बीरपुर गांव में बसपा अध्यक्ष मायावती के दौरे के बाद से शुरू हुई हिंसा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दलितों पर हुए हमले में एक युवक की मौत के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है इस सिलसिले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक शख्स की मौत के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है

राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 15 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.

 

इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल मौका-ए-वारदात पर तैनात है। गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को शब्बीरपुर गांव में गत 9 मई को हुई घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की थी उनके जाने के बाद वहां फिर से दलितों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के लिए दोषी व्यक्तियों को पकड़कर कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने हिंसा की जांच वरिष्ठ










संबंधित समाचार