ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट के लिये कंडिशनिंग फिटनेस कैम्प

डीएन संवाददाता

ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन का कंडिशनिग फिटनेस कैम्प ऑर्गनाइज किया गया। इस कैम्प में यूपी की टीम के साथ साथ भारतीय टीम के दो सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना और प्रवीण कुमार भी शामिल हैं।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करते सुरेश रैना
ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करते सुरेश रैना


कानपुर:  ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन का कंडिशनिग फिटनेस कैम्प ऑर्गनाइज किया गया। इस कैम्प की खास बात ये है कि 14 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में यूपी की टीम के साथ साथ भारतीय टीम के दो सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना और प्रवीण कुमार भी कैम्प का हिस्सा हैं।

ये कैम्प रोज सुबह 8.30 से 10.30 तक और शाम 3.30 से 5.30 तक चलेगा। इस दौरान ग्रीनपार्क की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरूवार की शाम को ग्रीनपार्क में सबसे पहले प्रेक्टिस के लिए सुरेश रैना ही पहुंचे। उसके बाद बाकी टीम के सदस्य आये। इस दौरान रैना को प्रेक्टिस सेशन में बेटिंग करते हुए देखा गया। प्रवीण कुमार ने भी अपनी बोलिंग प्रैक्टिस  की। रैना और प्रवीण कुमार समेत बाकी सभी खिलाड़ियों ने जमकर वार्मअप और प्रैक्टिस में पसीना बहाया।

क्या कहना है कोच का

कंडीशनिंग कैम्प टीम के कोच मृत्युंजय त्रिपाठी ने बताया कि इस कैम्प का मेन फ़ोकस फिटनेस को लेकर है। उन्होंने कहा कि हमारा ट्रेनिंग शेड्यूल 1 दिन जिम है, उसके बाद इंडोर, आउट डोर, स्विमिंग सेशन भी होगा। शाम को फील्डिंग सेशन होगा। इस केम्प में कुल 34 लड़के हैं।

टीम के कोच ने रैना के टीम इंडिया में चुने न जाने को लेकर बताया कि रैना ने काफी अच्छा वर्कआउट किया है और अच्छा कर भी रहे हैं। वहीं ट्रेनिंग कैम्प में नीदरलैंड के कोच के बारे में उनका कहना है कि नीदरलैंड के कोच काफी हेल्पफुल हो सकते हैं।

टीम के लिए नई नई चीज़े जानने को मिल रही हैं, लड़कों को अच्छा मोटिवेट कर रहे हैं जिससे उनके आनवाले फ्यूचर काफी अच्छा होगा।










संबंधित समाचार