योगी सरकार ने आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई नेताओं की सुरक्षा हटाई

डीएन संवाददाता

अपने मौजूदा मंत्रिमंडल समेत पुराने सपा सरकार के कई नेतों से योगी सरकार ने सुरक्षा वापस ले ली है। इनमें कुछ बाहुबली और आपराधिक छवि के नेता भी शामिल हैं।

सीएम योगी
सीएम योगी


लखनऊ: योगी सरकार ने राज्य के अपने आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई अन्य पार्टियों के नेताओं की वीआईपी (VIP) सुरक्षा वापस ले ली हैं। जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई उनमें मौजूदा सरकार के मंत्री समेत अधिकतर नेता पिछली सपा सरकार में मंत्रीपद पर रह चुके हैं। इनमें कुछ बाहुबली और आपराधिक छवि के नेता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने पेश किया 3.84 लाख करोड़ का सबसे बड़ा बजट

यह भी पढ़ें | Yogi Adityanath Oath Ceremony: सीएम योगी के साथ दो डिप्टी CM भी लेंगे शपथ, देखिये नई सरकार की ताजपोशी के लिये इकाना स्टेडियम से LIVE रिपोर्ट, जानिये ताजा अपडेट

राज्य सरकार का कहना है कि यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद लिया है। जिन नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई हैं उनमें मौजूदा भाजपा समेत पिछली सपा सरकार के नेता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी का एक और सुपरस्ट्रॉक, 50 साल की उम्र के बाद काम नहीं कर पाएंगे ऐसे ब्यूरोक्रेट्स

यह भी पढ़ें | लखनऊ: योगी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी

जिन नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई उनमें जुगुल किशोर, धनंजय सिंह,राजेन्द्र सिंह, बृज्रेश पाठक, सुशील सिंह,नंद गोपाल जैसे नेता भी शामिल हैं। इन नेताओं को X,Y और Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी।










संबंधित समाचार