

जयपुर की एक अदालत ने अजमेर शरीफ दरगाह में 2007 में हुए बम विस्फोट के दोनों दोषियों को बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।
जयपुर: जयपुर की एक अदालत ने अजमेर शरीफ दरगाह में 2007 में हुए बम विस्फोट के दोनों दोषियों को बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: 'लापता' भारतीय मौलवी पाकिस्तान से लौटे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने आठ मार्च को भवेश पटेल, देवेंद्र गुप्ता और सुनील जोशी को दोषी करार दिया था। सुनील जोशी की पहले ही मौत हो चुकी है। सजा की मियाद पर बहस 18 मार्च को पूरी हो गई थी, जिसके बाद अदालत ने बुधवार को गुप्ता और पटेल को उम्रकैद की सजा सुनाई। (आईएएनएस)
No related posts found.