अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन

अमेरिकी अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। निर्देशक जेम्स कैमरून के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बिल ने जेम्स की ‘द टर्मिनेटर’, ‘एलियंस’, ‘ट्रू लाइज’ और ‘टाइटेनिक’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Updated : 27 February 2017, 9:11 AM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: अमेरिकी अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। निर्देशक जेम्स कैमरून के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बिल ने जेम्स की 'द टर्मिनेटर', 'एलियंस', 'ट्रू लाइज' और 'टाइटेनिक' जैसी फिल्मों में काम किया है।

बिल के पारिवारिक प्रवक्ता ने कहा, "हमें बहुत ही पीड़ा के साथ यह बताना पड़ रहा है कि बिल पैक्सटन का निधन हो गया।"

उनका सर्जरी के बाद की जटिलताओं की वजह से निधन हो गया।

बिल हॉलीवुड के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में शुमार थे। उन्होंने छोटे-छोटे प्रॉडक्शन में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह 1980 और 1990 के दशक में एक्शन फिल्मों के प्रमुख चेहरे बन गए। 'कमांडो', 'प्रीडेटर 2', 'टॉम्बस्टोन', 'अपोलो 13' और 'ट्विस्टर' जैसी फिल्में गहरी छाप छोड़ती हैं।(आईएएनएस)

Published : 
  • 27 February 2017, 9:11 AM IST

Related News

No related posts found.