कानपुर के मेडिकल कॉलेज में धमाका, दो घायल

कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज परिसर में दो बम धमाकों से दहशत फैल गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2017, 4:12 PM IST
google-preferred

कानपुर: कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के पूर्व प्राचार्य डॉ. आनंद स्वरूप कॉलेज परिसर में बने सर्वेन्ट क्वाटर में रहते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक के बाद के दो धमाके हुए। इससे वहां दहशत फैल गई। विस्फोट से दो लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने बम के अवशेष जांच के लिए अपने पास रख लिए हैं।

फाइल फोटो

मामले में स्वरुप नगर पुलिस का कुछ और ही कहना है..

लेकिन इस मामले पर स्वरुप नगर पुलिस का कहना है की हैलट अस्पताल के पीछे सर्वेंट क्वार्टर में शुक्रवार दोपहर कूड़े के ढेर में हुए ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मचा है। इस दौरान स्थानीय निवासी सुरेश और आकाश इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती करवा दिया। परिसर में धमाके की सूचना पर पहुंची स्वरुप नगर पुलिस ने बताया कि पटाखे जला रहे बच्चों ने सुतली बम को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जिसके कारण यह धमाका हुआ।

No related posts found.