Viral Photo: अचानक वायरल हुई तस्वीर ने जर्मनी में बिना परमिट रह रहे युवक की पलट दी जिंदगी; जानिए कैसै?

जर्मनी की मेट्रो में मैसी विलियम्स के साथ बैठी भारतीय युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी जिदगी में बड़ा बदलाव आया। युवक बिना वैध परमिट के जर्मनी में रह रहा था और संघर्ष कर रहा था, लेकिन उसकी सच्चाई और ईमानदारी ने उसे मदद दिलाई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 December 2025, 7:08 PM IST

New Delhi: जर्मनी की मेट्रो में एक भारतीय युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने उसकी तकदीर बदल दी। तस्वीर में युवक मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री और गेम ऑफ थ्रोन्स की स्टार, मैसी विलियम्स (Maisie Williams) के साथ मेट्रो में बैठा नजर आ रहा था। युवक की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह मुश्किलों से जूझ रहा हो, लेकिन उसकी सादगी और ईमानदारी ने उसके जीवन की दिशा बदल दी।

बिना परमिट, बिना पैसे, संघर्ष भरा जीवन

यह युवक जर्मनी में बिना वैध निवास परमिट के रह रहा था। उसके पास न तो कोई स्थायी ठिकाना था, न ही उसके पास पैसा था। रोजाना वह बिना टिकट यात्रा करता और किसी तरह अपनी ज़िंदगी चला रहा था। तस्वीर में उसके थके हुए चेहरे और परेशान आंखों को देख, यह साफ था कि वह किसी कठिन दौर से गुजर रहा था।

Viral News: खाना बनाने के दौरान शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

जब पत्रकार ने उससे पूछा कि क्या उसे पता था कि उसके पास मैसी विलियम्स बैठी थीं, तो युवक का उत्तर बेहद साधारण और सच्चा था "जब जेब में एक भी यूरो न हो, रहने का परमिट न हो और जिंदगी रोज संघर्ष में बीत रही हो, तब ये मायने नहीं रखता कि आपके बगल में कौन बैठा है।" उसकी यह बात पत्रकार और डेर स्पीगल मैगजीन के स्टाफ को प्रभावित कर गई, और उन्होंने उसे मदद देने का निर्णय लिया।

डेर स्पीगल ने दी नौकरी, मिली स्थिरता

डेर स्पीगल ने इस युवक की कठिन स्थिति को समझते हुए, उसे जर्मनी में एक स्थिर नौकरी और वैध रहने का परमिट दिलवाने का फैसला किया। उसे म्यूनिख में पोस्टमैन की नौकरी दी गई, जिसमें 800 यूरो प्रति माह सैलरी तय की गई। इसके साथ ही, इस नौकरी के आधार पर युवक को एक रेगुलर रेजिडेंस परमिट भी मिल गया, जिससे उसकी जर्मनी में वैध पहचान बन गई। अब उसके पास न केवल आय का स्रोत था, बल्कि उसे एक स्थिर और सुरक्षित भविष्य भी मिल गया था।

तस्वीर से बदल गई तकदीर

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी एक साधारण सी तस्वीर भी किसी व्यक्ति की पूरी जिंदगी को बदल सकती है। युवक की सादगी और संघर्ष ने उसे न केवल सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि दिलाई, बल्कि उसे अपनी जिंदगी में सुधार का भी मौका मिला। डेर स्पीगल की मदद से उसकी तकदीर पलट गई और अब वह अपनी ज़िंदगी को नए सिरे से जीने की तैयारी कर चुका है।

Viral News: 25 लाख की नौकरी छोड़ खोली क्लाउड किचन! सपने पूरे करने बना डिलीवरी ब्वॉय

इस कहानी ने यह संदेश दिया कि हमें अपनी कठिनाइयों से उबरने की उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि कभी भी कोई अनहोनी मदद मिल सकती है, जो हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 December 2025, 7:08 PM IST