Video: फरेंदा के स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

फरेंदा के स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने फरेंदा-लेहड़ा मार्ग जाम कर दिया और अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 September 2025, 5:56 PM IST

Maharajganj: स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फरेंदा-लेहड़ा मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर भारी रकम वसूली, लेकिन उचित देखभाल और इलाज नहीं किया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और परिजनों से बातचीत की। उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और अगर अस्पताल की लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही के मुद्दे को हवा दी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 15 September 2025, 5:56 PM IST