Site icon Hindi Dynamite News

Video: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, लाइनमैन की मौत से परिवार में मचा कोहराम

मैनपुरी में ड्यूटी से घर लौट रहे संविदा लाइनमैन राजीव की तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, लाइनमैन की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Mainpuri:  मैनपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घटना शीतला माता मंदिर के पास शुक्रवार को हुई, जहां ड्यूटी से घर लौट रहे संविदा लाइनमैन राजीव उर्फ छोटे की तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। राजीव बिजली विभाग में कार्यरत थे और उनका परिवार उनकी मौत की खबर से गहरे सदमे में है।

जानकारी के अनुसार राजीव अपने बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजीव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ऑटो ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी।

मामले के बारे में मैनपुरी कोतवाली पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है और बिजली विभाग के सहकर्मी राजीव के परिवार के पास पहुंचे। पुलिस ने नागरिकों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Exit mobile version