Site icon Hindi Dynamite News

Video: खजनी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, जनसैलाब ने फरियादियों ने रखीं समस्याएं

खजनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता का सैलाब उमड़ा। डीएम और एसएसपी ने शिकायतें सुनीं और त्वरित समाधान के आदेश दिए। राजस्व, पुलिस और विकास कार्यों से जुड़े मामलों का निस्तारण हुआ।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: खजनी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन, जनसैलाब ने फरियादियों ने रखीं समस्याएं

Gorakhpur:  गोरखपुर के खजनी तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने जनसुनवाई की कमान संभाली। सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें राजस्व, पुलिस और विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख थीं।

डीएम ने खातेदारी, नामांतरण और भूमि विवाद जैसे मामलों में तत्काल जांच के आदेश दिए। एक चकमार्ग विवाद में त्वरित कार्रवाई का निर्देश हुआ। सिकरीगंज की एक महिला ने पड़ोसी द्वारा कूड़ा फेंकने की शिकायत की, जिसे एसएसपी ने तुरंत निपटाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी शास्वत त्रिपुरारी ने पेंशन, आवास और राशन से जुड़ी शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया। सरकारी जमीन पर गोशाला बनाने और पेंशन कटवाने जैसे मामलों में दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महिला फरियादियों ने भी घरेलू विवाद और योजनाओं के लाभ न मिलने की शिकायतें रखीं। डीएम ने कहा, “न्याय से कोई वंचित नहीं रहेगा।” देर शाम तक चले इस आयोजन ने प्रशासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ाया।

Exit mobile version