Video: लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर दहशत भरी रात, दो हादसों ने दहलाया रायबरेली

रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर रात दो भीषण सड़क हादसों ने लोगों में दहशत फैला दी। हरचंदपुर में तेज रफ्तार बस पलटने से 6 यात्री घायल हुए, जबकि बछरावां में ट्रक की टक्कर से एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक के नशे में होने की पुष्टि पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 December 2025, 8:58 AM IST

Raebareli: रायबरेली में देर रात लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुए दो अलग-अलग हादसों ने पूरे क्षेत्र में भय और हड़कंप मचा दिया। पहला हादसा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के पास हुआ, जहां लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में अचानक नियंत्रण खो बैठी और झाड़ियों में जा फिसली। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस चालक शराब के नशे में था और रास्ते भर लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि वह मौके से फरार हो गया।

इसी रात दूसरा बड़ा हादसा बछरावां थाना क्षेत्र में हुआ, जहां इचौली गांव के पास एक ट्रक ने सामने से आ रहे CNG ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अशोक बीच में फंस गया। स्थानीय लोगों ने मशीन की मदद से ऑटो काटकर उसे बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर है, जबकि ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 8 December 2025, 8:58 AM IST