Site icon Hindi Dynamite News

Video: हरदोई जिला अस्पताल में भीषण गर्मी से बेहाल मरीज, पंखे खराब और बिजली गायब

हरदोई जिला अस्पताल में मरीज गर्मी की मार झेल रहे हैं, सुविधा के नाम पर खराब पंखे हैं और बिजली भी गायब है। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी वीडियो...
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: हरदोई जिला अस्पताल में भीषण गर्मी से बेहाल मरीज, पंखे खराब और बिजली गायब

हरदोई: जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में लगे अधिकतर पंखे खराब पड़े हैं और आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। हालत यह है कि मरीजों को गर्मी से राहत के लिए अपने साथ हाथ के पंखे लाने पड़ रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज के अधीन चल रहे इस जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है। यहां भर्ती मासूम बच्चों को गर्मी से बुरी तरह जूझना पड़ रहा है। तीमारदारों का कहना है कि बिजली जाते ही उन्हें खुद हाथ से पंखा झलना पड़ता है, जिससे बच्चों की हालत और भी खराब हो रही है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन मरीजों की तकलीफों को नजरअंदाज कर रहा है और कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल की विद्युत व्यवस्था और पंखों की मरम्मत कराई जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।

Exit mobile version