Kannauj: कन्नौज जिले के सिमरापुर गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने अर्पित नामक युवक को घात लगाकर गोली मार दी। गोली युवक के पेट में लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल को परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह विवाद घर की दीवार को लेकर पहले से चल रहा था। आरोपी ने इसी रंजिश को बढ़ाते हुए युवक को गोली मारी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सदर कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। घायल युवक अर्पित की हालत गंभीर है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

