Video: यूपी में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट! सपा ने सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश में 6 गुना महंगे बिजली कनेक्शन पर समाजवादी पार्टी भड़की। सोनभद्र में फंदा डालकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 12 September 2025, 5:36 PM IST

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन के दामों में भारी बढ़ोतरी के बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा नए कनेक्शनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अनिवार्य किए जाने और पुराने मीटर की तुलना में छह गुना ज्यादा कीमत वसूले जाने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कड़ा विरोध जताया। इस फैसले से आम जनता खासकर गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा आर्थिक नुकसान हो रहा है।

शुक्रवार को सोनभद्र जिले के आरटीएस क्लब के पास सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 'महंगी बिजली बंद करो', 'गद्दी छोड़ो भाजपा सरकार' जैसे नारों से इलाका गूंज उठा। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से गले में फंदा डालकर सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताया।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 September 2025, 5:36 PM IST