Video: मासूम पर मधुमक्खियों के झुंड का हमला, इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में हड्डों के झुंड के हमले में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बालक गेहूं पिसवाने जा रहा था तभी अचानक उस पर हमला हुआ। परिजन उसे CHC लक्ष्मीपुर ले गए लेकिन हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 September 2025, 6:00 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के बरगदावा अयोध्या के जमुहनिया टोला निवासी वसीम (14) की हड्डों के झुंड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को वसीम बेलवा बुजुर्ग चौराहे पर गेहूं पिसवाने गया था। लौटते समय रास्ते में एक हड्डों के छत्ते से छेड़छाड़ हो गई, जिससे गुस्साए हड्डों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल वसीम को ग्रामीणों की मदद से CHC लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रविवार की भोर में उसकी मौत हो गई। वसीम स्थानीय स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। वसीम की मां बार-बार बेहोश हो रही हैं और पिता जो बाहर मजदूरी करते हैं, बेटे की मौत की खबर पाकर घर लौटे तो सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई।

Video: सऊदी से लौटे पिता को बेटी ने नहीं पहचाना, वीडियो कॉल पर ही बनी पहचान

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 September 2025, 6:00 PM IST