Video: सोनभद्र में कलिंगा कंपनी के खिलाफ कॉलोनीवासियों का फूटा गुस्सा, देखिए क्या है पूरा मामला

एनसीएल खड़िया परियोजना की कॉलोनी में कलिंगा कंपनी के खिलाफ रहवासियों और यूनियनों ने किया जबरदस्त विरोध। प्राइवेट वर्करों को सरकारी ‘जी-आवास’ में ठहराने पर फूटा कॉलोनीवासियों का गुस्सा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 August 2025, 3:41 PM IST

Sonbhadra: एनसीएल खड़िया परियोजना की आई.डब्ल्यू.एस.एस. कॉलोनी में शनिवार को जमकर हंगामा देखने को मिला जब कॉलोनीवासियों और श्रमिक संगठनों ने कलिंगा कॉर्पोरेशन कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलोनी का गेट बंद कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला तब और गरमा गया जब यह सामने आया कि प्राइवेट वर्करों को अधिकारियों के लिए निर्धारित 'जी-आवास' में रहने की अनुमति दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलिंगा कंपनी खड़िया परियोजना में ओवी वार्डन हटाने का कार्य कर रही है। इसके वर्करों को पिछले दो महीनों से अधिकारियों के लिए निर्धारित सरकारी आवास में ठहराया गया था। कोयला श्रमिक सभा (हिंदू मजदूर सभा), कोलियरी मजदूर सभा (एटक) और अन्य संगठनों ने पहले ही इस पर आपत्ति जताते हुए प्रबंधन से आवास खाली कराने की मांग की थी। 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन मिला था, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोश फूट पड़ा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 August 2025, 3:41 PM IST