Video: बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर जिले में लंबे समय से सक्रिय हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ चूमड़ा की 42 लाख की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली। साजिद पर 51 मुकदमे दर्ज हैं और वह लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में वांछित था। जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ सिकंदराबाद, तहसीलदार और गुलावठी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 December 2025, 1:54 PM IST

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस प्रशासन ने लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ चूमड़ा पर कड़ी कार्रवाई की हैगुलावठी थाना क्षेत्र में रहने वाले साजिद पर 51 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, धमकी और गैंगस्टर एक्ट जैसे आरोप शामिल हैंवर्षों से लगातार वारदातों को अंजाम देकर वह क्षेत्र में दहशत फैलाए हुए था

जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सीओ सिकंदराबाद, तहसीलदार और गुलावठी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए साजिद की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर लियाप्रशासन के अनुसार, साजिद ने अपराधों के जरिए करीब 42 लाख रुपये की संपत्ति तैयार की थीकुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया और संपत्ति को सरकारी अभिरक्षा में ले लिया गयास्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के पीछे साजिद जैसे लोगों की बड़ी भूमिका थीप्रशासन का कहना है कि अवैध कमाई से बनी संपत्ति किसी भी सूरत में बख्शी नहीं जाएगीअधिकारियों ने संकेत दिया कि ऐसे अपराधियों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 6 December 2025, 1:54 PM IST