Video: लेहड़ा देवी मंदिर में भक्तों का सैलाब, गाजे-बाजे संग पहुंचे श्रद्धालु

महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां लेहड़ा देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का भारी जमावड़ा देखा गया। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 September 2025, 5:28 PM IST

Pharenda: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र में स्थित मां लेहड़ा देवी शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार सुबह से ही मंदिर परिसर जयकारों और भक्ति संगीत से गूंज उठा। भक्तों ने गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ माता रानी के दर्शन किए।

कुछ श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे, तो कुछ ने वाहन व जुलूस के माध्यम से मां के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के महंत ओम प्रकाश पांडेय के अनुसार, यह मंदिर न केवल नवरात्र में, बल्कि पूरे वर्ष भर श्रद्धालुओं से भरा रहता है। पौराणिक मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान की थी। यहां मां के दर्शन मात्र से दुख दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर परिसर में इस दौरान नवरात्र मेला भी आयोजित किया गया, जिससे श्रद्धालु पूजा के साथ-साथ खरीदारी का आनंद भी ले सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 September 2025, 5:28 PM IST