Video: बुलंदशहर के प्राचीन चामुंडा मंदिर से 55 पीतल के घंटे चोरी, सुनिए गुस्साए ग्रामीणों की जुबानी

बुलंदशहर के खेड़ा गांव स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर से 55 पीतल के घंटे चोरी हो गए हैं, जिससे स्थानीय लोग आहत और गुस्से में हैं। चोरी की यह वारदात मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बड़ा नुकसान पहुंचाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 October 2025, 2:28 PM IST

Bulandshahr: पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर से चोरी की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मंदिर के अंदर रखे गए 55 पीतल के घंटों को चोरों ने चोरी कर लिया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। यह चोरी की घटना न केवल मंदिर के भक्तों बल्कि पूरे ग्रामीण समुदाय में भारी आक्रोश और चिंता का विषय बनी हुई है।

मंदिर के पुजारी और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की वारदात तब सामने आई जब मंदिर के दैनिक पूजा- अर्चना के दौरान घंटों की कमी महसूस की गई। शुरुआती जांच से पता चला कि चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर पीतल के 55 घंटे चोरी कर लिए हैं। यह मंदिर कई वर्षों से इलाके की धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है, इसलिए इस घटना से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 23 October 2025, 2:28 PM IST