VIDEO: मोहर्रम में घर पर हुई फायरिंग की शिकायत को लेकर पीड़ित पहुंचा एसपी कार्यालय, लगाई न्याय की आस

प्रेम चिरैया मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपने घर पर हुई फायरिंग के मामले में एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। मोहर्रम के जुलूस के दौरान बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के बाद गुलजार मास्टर और उनके साथियों ने हमारे घर पर फायरिंग कर दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 July 2025, 3:47 PM IST

मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्रेम चिरैया मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपने घर पर हुई फायरिंग के मामले में एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। मोहर्रम के जुलूस के दौरान बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के बाद गुलजार मास्टर और उनके साथियों ने हमारे घर पर फायरिंग कर दी। यह मामला शुरू हुआ मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी से, जो बाद में एक बड़े विवाद में बदल गया। यह विवाद धीरे-धीरे बच्चों के परिवारों तक फैल गया और इसने एक गंभीर रूप ले लिया। विवाद के बाद गुलजार मास्टर, इखलाख उर्फ छोटू, उवैस राजा और उनके अन्य साथी ने पीड़ित के घर पर फायरिंग की। मोहल्ले में तनाव और भय का माहौल बन गया।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 11 July 2025, 3:47 PM IST