Video: अपराध के खिलाफ UP STF का बड़ा एक्शन, शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर, जानिए किस गैंग का था शूटर

कुख्यात गैंगस्टर और संजीव जीवा-मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़ा शार्प शूटर शाहरुख पठान मारा गया। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 July 2025, 3:29 PM IST

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को रविवार देर रात एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और अपराधियों के बीच थाना छपार क्षेत्र के बिजोपुरा तिराहे पर हुई मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर और संजीव जीवा-मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़ा शार्प शूटर शाहरुख पठान मारा गया। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास और धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल थे। वर्ष 2015 में पुलिस कस्टडी में हत्या, वर्ष 2017 में गवाह और उसके पिता की हत्या, वर्ष 2017 में हरिद्वार में व्यापारी गोल्डी की हत्या और वह वर्ष 2017 में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी घोषित हुआ था।

Location : 
  • Muzzaffarnagar

Published : 
  • 14 July 2025, 3:29 PM IST