Lucknow: स्मार्ट प्रीपेड मीटरों को लेकर यूपी में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि पावर कारपोरेशन ने बिना नियामक आयोग की अनुमति के उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाना शुरू कर दिया है।
अवधेश वर्मा ने कहा कि मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से 6016 रुपए वसूले जा रहे हैं। यह कदम नियमों का उल्लंघन है और इसके लिए उपभोक्ताओं की शिकायत पहले ही प्रमुख सचिव ऊर्जा को की जा चुकी है।
7 सितंबर को पावर कारपोरेशन ने आदेश जारी किया कि लगभग साढ़े 3 करोड़ उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। नियामक आयोग ने भी पावर कारपोरेशन को चेतावनी दी है और जुर्माने का संकेत दिया है।
Video: मतदान करने के बाद बोले रवि शंकर प्रसाद- NDA की जीत तय…
अवधेश वर्मा ने आरोप लगाया कि लगातार नियम बदलकर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन पावर कारपोरेशन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

