Site icon Hindi Dynamite News

Video: रायबरेली में स्कूल बस ड्राइवरों का सत्यापन अभियान, सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम

रायबरेली में एआरटीओ और यातायात पुलिस ने स्कूल बस ड्राइवरों के चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन शुरू किया। यह अभियान दुर्घटनाओं पर अंकुश और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: रायबरेली में स्कूल बस ड्राइवरों का सत्यापन अभियान, सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम

Raebareli: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उप संभागीय परिवहन विभाग हरकत में आए और स्कूलों में जाकर स्कूलों के द्वारा संचालित गाड़ियों के ड्राइवर के चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर यह अभियान चलाया। अभियान के तहत सभी स्कूलों में जो ड्राइवर गाड़ियां चल रहे हैं उनका सत्यापन किया।

इस दौरान एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने जांच की और जो ड्राइवर गाड़ी चला रहे हैं उन पर कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है, इसका भी पता लगाया। यह अभियान पूरे रायबरेली जनपद के सभी स्कूलों में चलाया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज ने बताया कि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी ड्राइवर का सत्यापन होना जरूरी है। सभी को चरित्र सत्यापन करना अनिवार्य रहेगा

Exit mobile version