Raebareli: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उप संभागीय परिवहन विभाग हरकत में आए और स्कूलों में जाकर स्कूलों के द्वारा संचालित गाड़ियों के ड्राइवर के चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर यह अभियान चलाया। अभियान के तहत सभी स्कूलों में जो ड्राइवर गाड़ियां चल रहे हैं उनका सत्यापन किया।
इस दौरान एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने जांच की और जो ड्राइवर गाड़ी चला रहे हैं उन पर कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है, इसका भी पता लगाया। यह अभियान पूरे रायबरेली जनपद के सभी स्कूलों में चलाया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज ने बताया कि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी ड्राइवर का सत्यापन होना जरूरी है। सभी को चरित्र सत्यापन करना अनिवार्य रहेगा

