Site icon Hindi Dynamite News

Video: रामबाग में दर्दनाक हादसा, आग में जलकर बुजुर्ग महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

विकासनगर के रामबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला की आग में जलकर संदिग्ध मौत हो गई। महिला का नशेड़ी बेटा घटना के बाद से फरार है। घर से 30 हजार रुपये गायब हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: रामबाग में दर्दनाक हादसा, आग में जलकर बुजुर्ग महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Dehradun: विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर के रामबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर को घेर लिया।

पुलिस के अनुसार, मकान मालिक संजय सिंह राणा ने मृतका की पहचान अपनी 51 वर्षीय पत्नी सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा के रूप में की है। प्रारंभिक जांच में घर में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति और परिस्थितियां इसे सामान्य हादसा मानने से रोकती हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठती देखी गईं। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक महिला की जलकर मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि मामला आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या में से किसी एक से जुड़ा हो सकता है।

Exit mobile version