कोहरे की आड़ में सोने पर हाथ साफ, दुद्धी में ज्वेलरी शॉप से 3 लाख की चोरी; Video में समझे पूरा मामला

यूपी के दुद्धी कस्बे में ज्वेलरी शॉप से करीब 3 लाख रुपये के आभूषण चोरी, चोर कड़ाके की ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर हुए फरार। बढ़ती चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में डर और आक्रोश। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 December 2025, 1:22 PM IST

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले के नगर पंचायत दुद्धी कस्बे में ज्वेलरी चोरी की बड़ी वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है। यह घटना रामनगर वार्ड नंबर 10 स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित सीखा अलंकार ज्वेलर्स की है। जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर की भोर में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की वारदात कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर की गई।

शनिवार सुबह स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने देखा कि ज्वेलरी शॉप का शटर खुला हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। तुरंत उन्होंने दुकान के मालिक को सूचना दी। दुकानदार मौके पर पहुंचे और देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान में भारी अव्यवस्था थी। उन्होंने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सोनभद्र में चोरों ने कोहरे का फायदा उठाकर ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के गहनें, पूरा कांड जानकर उड़ जाएंगे होश

सूचना मिलने पर दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, साक्ष्य एकत्र किए और उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच तेज़ी से जारी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 21 December 2025, 1:22 PM IST