Video: रामनगर में रणजी ट्रॉफी का ऐतिहासिक आगाज़, मोहम्मद सैफ ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली

कुमाऊं के रामनगर में पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन हुआ। रेलवे की टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 233 रन बनाए। मोहम्मद सैफ ने 99 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया, दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 October 2025, 6:25 PM IST

Nainital: कुमाऊं क्षेत्र के रामनगर के कोशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन हुआ। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक पल रहा, क्योंकि कुमाऊं में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई है।

शनिवार सुबह टॉस जीतकर रेलवे ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। शुरुआती ओवरों में उत्तराखंड के गेंदबाज़ों ने दबाव बनाया। तेज़ गेंदबाज़ अभय नेगी ने दो महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि देवेंद्र बोहरा और मयंक मिश्रा ने एक-एक सफलता हासिल की।

शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद सैफ ने संयम और तकनीक के साथ नाबाद 99 रन बनाए। उनके साथ बी. मेराई ने 44 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। पहले दिन रेलवे की टीम 4 विकेट खोकर 233 रन पर समाप्त हुई।

मैदान पर दर्शकों की अच्छी संख्या मौजूद थी, जिन्होंने हर चौके और छक्के पर जोरदार उत्साह दिखाया। कई खिलाड़ी आईपीएल में भी खेले हैं, जिससे मुकाबला और रोमांचक बन गया। रणजी ट्रॉफी का यह पहला दिन कुमाऊं के क्रिकेट इतिहास में यादगार साबित हुआ।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 October 2025, 6:25 PM IST