Video: रामनगर पुलिस का बड़ा खुलासा, शादी समारोह में बिन बुलाए आए मेहमानों ने घर में कर डाला ये कांड

रामनगर पुलिस ने दो बड़ी चोरी का खुलासा किया। शादी समारोह से 12 लाख नकद और आभूषण बरामद, जबकि घर से 30 लाख के आभूषण बरामद। एसएसपी ने कार्रवाई की सफलता पर टीम को इनाम दिया और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 December 2025, 4:04 PM IST

Ramnagar: एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पहले मामले में 4 नवंबर को टीयारा रिजॉर्ट में आयोजित विवाह समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर पहुंचे चोरों ने 12 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन उड़ा लिए। पीड़ित विकास अग्रवाल की तहरीर पर 13 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी।

एसएसपी ने बताया कि रामनगर पुलिस की सटीक रणनीति से चोरी का बैग मध्य प्रदेश में बरामद किया गया। आरोपी कुणाल और अभिवन, मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी, फरार हैं। यह गैंग बड़े रिसॉर्ट और होटल में शादी समारोहों के दौरान वारदात को अंजाम देता है।

दूसरी घटना 8 दिसंबर को रामनगर निवासी सुमन के घर से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी की थी। पुलिस ने जांच के बाद 16 दिसंबर को नवदीप शर्मा और एक किशोर को गिरफ्तार किया। बरामदगी में दो सोने के बिस्किट, दो चूड़ियां और दो कड़े शामिल हैं। पीड़ित ने मौके पर आभूषणों की पहचान की।

एसएसपी ने कार्रवाई में लगे अधिकारियों को इनाम भी दिया और आमजन से अपील की कि वे समारोह और घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 17 December 2025, 4:04 PM IST