Video: सप्लाई का पानी बना बीमारी की वजह? वार्ड नंबर 10 के लोग परेशान, जिम्मेदार मौन क्यों?

रायबरेली के लालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के अलीनगर मोहल्ले में सप्लाई का पानी पीने लायक नहीं है। गंदगी और झाग युक्त पानी से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे स्वास्थ्य खतरे में है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 14 January 2026, 4:31 PM IST

Raebareli: जिले के लालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के अलीनगर मोहल्ले में सप्लाई का पानी गंदा आने से मोहल्ला वासियों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि पिछले कई समय से यह समस्या बनी हुई है और उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है।

स्थानीय निवासी श्याम लाल ने बताया कि पानी की खराब गुणवत्ता के कारण घर के घरेलू काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "पानी पीने लायक नहीं है, न ही इससे खाना बनाने या कपड़े धोने का काम आसानी से हो पाता है। हमें हर बार बोतल का पानी खरीदना पड़ता है, जो कि खर्च बढ़ा देता है। यह स्थिति हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है।"

वहीं, मोहल्ले की एक अन्य निवासी रीता देवी ने कहा कि पिछले महीने कई बार पानी में गंदगी, मट्टी और कुछ समय झाग जैसा भी मिला। इसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा, "हमने कई बार नगर पंचायत कार्यालय और संबंधित अधिकारियों को यह समस्या बताई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।"

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 January 2026, 4:31 PM IST