Video: हैवान नाती ने दादी को पीट-पीटकर मार डाला, देखें वीडियो

हमीरपुर के कुरारा में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी दादी की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी। दरिंदे ने दादी का बाल खींचकर फेंका, सिर दीवार पर पटका और घसीटकर मारा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 October 2025, 6:20 PM IST

Hamirpur: हमीरपुर जिले के थाना कुरारा के वार्ड नंबर 11 में रविवार रात 11:30 बजे एक ऐसी क्रूर घटना घटी, जिसने मानवता को तार-तार कर दिया। 23 वर्षीय विशाल अहिरवार ने शराब के नशे में चूर होकर अपनी 70 वर्षीय दादी आशा पत्नी स्व. धर्मदास पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी ने पहले दादी के बाल कसकर पकड़े, उन्हें चारपाई से नीचे फेंक दिया और सिर दीवार पर जोर-जोर से पटकने लगा। नाक से खून बहने लगने पर भी उसकी हैवानियत न रुकी। वह दादी को गैलरी में घसीट ले गया और वहां रखी मोटी लोहे की रॉड से इतना मारा कि आशा की मौके पर ही सांसें थम गईं।

आरोपी की बहन ज्योति, जो घटना की प्रत्यक्षदर्शी बनी, उसने पुलिस को बताया कि विशाल रात को शराब पीकर घर लौटा। वह छत पर डेढ़ घंटे फोन पर बात करता रहा। नीचे उतरते ही उसका चिड़चिड़ापन हद पार कर गया। उसने 20 वर्षीय भाई रवि के कमरे का कुंडा बाहर से बंद कर दिया, फिर परिवार के कमरे और जीने का गेट लॉक कर लिया। सब चिल्लाए, लेकिन वह बेकाबू था। सीधा दादी के कमरे में घुसा, सो रही दादी को जगाया और हिंसा शुरू कर दी। परिवार के सदस्य दरवाजे पर ठोकते रहे, पड़ोसी जुट गए, लेकिन कुंडा बंद होने से मदद न पहुंच सकी।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 6 October 2025, 6:20 PM IST