बलिया: यूपी के बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। रात के सन्नाटे को चीरती गोली की आवाज ने सभी को चौंका दिया, जब पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह रोमांचक घटना देवपुर रेगुलेटर से महज 500 मीटर दूर मुड़िकटवा पुल के पास रात करीब 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि रेवती पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक खतरनाक अपराधी को दबोच लिया।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्करी का एक कुख्यात अपराधी, विशाल यादव उर्फ नेता यादव चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहार की ओर भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर रेवती पुलिस ने मुड़िकटवा पुल के आसपास चेकिंग शुरू की। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोका, उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे में गोलियों की गूंज ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया।

