Site icon Hindi Dynamite News

Video: महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद यूपी में जश्न, देखें क्या बोले लखनऊवासी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। लखनऊ सहित पूरे यूपी में आम लोगों में खुशी और गर्व का माहौल है। लोग महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट की तरह समर्थन और प्रोत्साहन देने की मांग कर रहे हैं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद यूपी में जश्न, देखें क्या बोले लखनऊवासी

Lucknow: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी और गर्व का माहौल है।

लखनऊवासियों का कहना है कि महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट की तरह ही समर्थन और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। युवाओं ने कहा कि हमारी महिला खिलाड़ी पुरुषों से कम नहीं हैं, बस उन्हें संसाधनों और अवसरों की आवश्यकता है। कारोबारी और विशेषज्ञ भी मानते हैं कि महिला खिलाड़ियों का सम्मान और मदद दोनों समाज और सरकार को मिलकर करनी चाहिए।

हरदोई के अजबु ने कहा, “महिला खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि वे देश का नाम रोशन कर सकती हैं।” प्रतियोगी छात्र अंकित ने कहा कि यह पूरी टीम के लिए गर्व का पल है।

विशेषज्ञों और आम लोगों का मानना है कि महिला खेलों को बढ़ावा देने से देश की खेल प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी और नई पीढ़ी में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा। यह जीत न केवल महिला क्रिकेट की, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का अवसर है।

Exit mobile version