मैनपुरी के तुलजापुर गांव में दबंगों और राजस्व कर्मियों पर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगा। पीड़ित जगरानी और उनके परिवार ने जिलाधिकारी मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की जांच और न्याय दिलाने के निर्देश दिए

परिवार ने डीएम से की शिकायत
जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव तुलजापुर में जमीन के विवाद ने नई तूल पकड़ ली है। जगरानी, पत्नी मुन्नालाल, ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी मैनपुरी के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। शिकायत में जगरानी ने बताया कि 27 दिसंबर 2022 को उन्होंने अपने घर के सामने एक खेत के कुछ हिस्से का बैनामा कराया था और उसका कुरा निर्धारित हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जा भी कर लिया। लेकिन कुछ समय बाद गांव के दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से चारों तरफ तार लगा दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी दबंगों ने यह कदम उठाया।