Video: देहरादून में नशा तस्करी का भयानक खेल, मासूम बच्चों को बनाया हथियार, जानें पूरा मामला

देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो बच्चों से स्मैक की डिलीवरी करवाता था। 12.36 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी का खुलासा चौंकाने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 January 2026, 5:15 PM IST

Dehradun: देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून पुलिस को एक बड़ी और चौंकाने वाली सफलता हाथ लगी है। विकासनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस से बचने के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल कर रहा था।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चल रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के अंतर्गत विकासनगर पुलिस ने कुंजा ग्रांट इलाके से बिलाल नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 12.36 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में बिलाल ने खुलासा किया कि वह बच्चों को 10–20 रुपये या चॉकलेट का लालच देकर उनके माध्यम से स्मैक की डिलीवरी करवाता था। बच्चों पर किसी को शक न होने का फायदा उठाकर वह लंबे समय से यह अवैध धंधा चला रहा था। हाल ही में गांव वालों द्वारा एक बच्चे को स्मैक की पुड़िया के साथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

देहरादून में शर्मनाक खुलासा: बच्चों से कराता था स्मैक की डिलीवरी, शातिर तस्कर गिरफ्तार

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और नशे से जुड़े एक अन्य मामले में वांछित था। पुलिस अब आरोपी के पूरे नेटवर्क और स्मैक सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 16 January 2026, 5:15 PM IST