Site icon Hindi Dynamite News

Video: डोईवाला में पूर्व सैनिक पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

डोईवाला के माजरी ग्रांट शेरगढ़ में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें पूर्व सैनिक अमरीक सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके बाद, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: डोईवाला में पूर्व सैनिक पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Dehradun: डोईवाला के माजरी ग्रांट शेरगढ़ क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसमें पूर्व सैनिक अमरीक सिंह पर जानलेवा हमला हुआ। अमरीक सिंह द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि अमरप्रीत सिंह ने उनके घर में घुसकर उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया और फिर उन्हें अपने घर बुलाकर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनका बायां कान कट गया और उन्हें 12 टांके आए। अमरीक सिंह ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर, अमरप्रीत सिंह ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि अमरीक सिंह बीते मंगलवार को नशे में अपने साथियों के साथ उनके घर आया और उनकी मां मनजीत कौर के साथ अभद्रता की। जब उनकी मां को बचाने की कोशिश की गई तो अमरीक सिंह ने मारपीट शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

Exit mobile version