Site icon Hindi Dynamite News

सीएम धामी की हल्द्वानी में आपदा प्रबंधन पर अहम बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश, देखें वीडियो!

मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने राहत कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
सीएम धामी की हल्द्वानी में आपदा प्रबंधन पर अहम बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश, देखें वीडियो!

Nainital: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और संभावित आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन तैयारियों, राहत और बचाव कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बरसात के मौसम में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन को पहले से सतर्क रहने के लिए कहा।

नैनीताल लोअर मॉल रोड और हल्द्वानी–नैनीताल राजमार्ग में क्षति, मुख्यमंत्री धामी ने दिए पुनर्निर्माण निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं, संचार व्यवस्था और परिवहन मार्गों को सुचारू रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों की तैनाती और पर्याप्त राहत सामग्री पहले से उपलब्ध कराने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपदा की स्थिति में प्रभावितों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Exit mobile version