अयोध्या में काकोरी एक्शन की शताब्दी पर निकला ‘याद करो कुर्बानी मार्च’, जिसमें देशभक्ति के नारों और क्रांतिकारी जज़्बे के बीच प्रतिभागियों ने अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्या आप जानेंगे इस मार्च की रोमांचक झलक?

Ayodhya: यूपी के अयोध्या में काकोरी एक्शन की शताब्दी और अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट की ओर से शनिवार को ‘याद करो कुर्बानी मार्च’ निकाला गया। मार्च पुष्पराज चौराहे से शुरू होकर फ़ैज़ाबाद जेल तक पहुंचा, जहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मार्च के दौरान मार्ग पर देशभक्ति और क्रांतिकारी नारों की गूंज सुनाई दी। प्रतिभागियों ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “क्रांतिकारी परंपरा जिंदाबाद”, “सांझी शहादत सांझी विरासत जिंदाबाद”, “शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे” और “काकोरी के अमर शहीदों को लाल सलाम” जैसे नारे लगाए। इन नारों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों को याद किया गया।
अयोध्या में फहराया गया दिव्य ‘धर्म ध्वज’, जानें इसका महत्व
कुर्बानी मार्च में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, लेखक, संस्कृति कर्मी और समाजसेवी शामिल हुए। मार्च के अंत में फ़ैज़ाबाद जेल परिसर में स्थित अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम और क्रांतिकारी विचारों के प्रति सम्मान और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
Ayodhya: यूपी के अयोध्या में काकोरी एक्शन की शताब्दी और अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट की ओर से शनिवार को ‘याद करो कुर्बानी मार्च’ निकाला गया। मार्च पुष्पराज चौराहे से शुरू होकर फ़ैज़ाबाद जेल तक पहुंचा, जहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मार्च के दौरान मार्ग पर देशभक्ति और क्रांतिकारी नारों की गूंज सुनाई दी। प्रतिभागियों ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “क्रांतिकारी परंपरा जिंदाबाद”, “सांझी शहादत सांझी विरासत जिंदाबाद”, “शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे” और “काकोरी के अमर शहीदों को लाल सलाम” जैसे नारे लगाए। इन नारों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों को याद किया गया।
अयोध्या में फहराया गया दिव्य ‘धर्म ध्वज’, जानें इसका महत्व
कुर्बानी मार्च में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, लेखक, संस्कृति कर्मी और समाजसेवी शामिल हुए। मार्च के अंत में फ़ैज़ाबाद जेल परिसर में स्थित अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम और क्रांतिकारी विचारों के प्रति सम्मान और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।