अयोध्या में फहराया गया दिव्य ‘धर्म ध्वज’, जानें इसका महत्व

By- Nidhi Kushwaha

Source- Twitter

भव्य धर्म ध्वज का साइज़

राम मंदिर के शिखर पर फहरा रहा ध्वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है। इसका केसरिया रंग धर्म, त्याग और वीरता का प्रतीक माना गया है।

पैराशूट फैब्रिक से तैयार

ध्वज विशेष पैराशूट कपड़े और रेशमी धागों से निर्मित है, जिससे यह मौसम की हर चुनौती का सामना कर सके और लंबे समय तक टिकाऊ रहे।

ध्वज पर अंकित पवित्र चिन्ह

धर्म ध्वज पर ॐ, सूर्य और कोविदार वृक्ष अंकित हैं। ये सभी सनातन संस्कृति में अत्यंत पवित्र व शक्तिशाली प्रतीक माने जाते हैं।

‘ॐ’- सृष्टि का मूल स्वर

ध्वज पर बना ‘ॐ’ ब्रह्मांड का प्रथम नाद माना जाता है। यह शुभत्व, सकारात्मक ऊर्जा और दिव्यता का प्रतीक है। सभी वैदिक मंत्रों की शुरुआत ‘ॐ’ से होती है।

'सूर्य'-सूर्यवंश का प्रतीक

ध्वज पर बना सूर्य चिन्ह भगवान राम की वंश परंपरा को दर्शाता है। पौराणिक मान्यता है कि भगवान राम सूर्यवंश में जन्मे थे और सूर्यदेव उनके इष्ट थे।

कोविदार वृक्ष

कोविदार वृक्ष को इक्ष्वाकु वंश का राज-चिह्न माना गया है। भरत की सेना के ध्वज पर भी यही वृक्ष अंकित था, जिससे भगवान राम ने उन्हें पहचाना था।

161 फीट पर ध्वजारोहण

दिव्य ध्वज 42 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर लगा, जो मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर स्थापित है। ध्वजदंड में 360° घूमने वाला विशेष तंत्र लगा है, ताकि ध्वज हर दिशा से दिखाई दे सके।