हिंदू धर्म में गंगा में ही क्यों किया जाता है अस्थि विसर्जन? गरुड़ पुराण में मिलता है जवाब
By: sapna Srivastava
Img: Google
हिंदू मान्यताओं के अनुसार गंगा को सबसे पवित्र नदी माना गया है क्योंकि इसे स्वर्ग से उतरी हुई माना जाता है।
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गंगा का जल पापों को हर लेता है और आत्मा को मोक्ष की ओर ले जाने में मदद करता है।
अस्थि विसर्जन गंगा में करने का अर्थ है कि आत्मा को पवित्र धारा के सहारे मुक्ति की राह मिलती है।
माना जाता है कि गंगा का स्पर्श आत्मा को जन्म-मरण के चक्र से मुक्त करने में सहायता करता है।
गंगा को “मोक्षदायिनी” कहा गया है, यानी वह आत्मा को शांत और मुक्त करने की शक्ति रखती है।
यह भी मान्यता है कि जहाँ गंगा बहती है, वहाँ देवताओं का निवास माना जाता है, जिससे अस्थि विसर्जन और भी शुभ बन जाता है।
Miss Universe फातिमा बोश के रायल लुक्स