डोईवाला के भांनियावाला स्थित एक वाइन शॉप में ग्राहकों से खुलेआम ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है। मजे की बात ये है कि कई बार आबकारी विभाग से शिकायत के बाद भी वाइन शॉप कर्मी खुलेआम ग्राहकों की जेब ढीली कर रहे हैं। लेकिन आबकारी विभाग मौन है।

डोईवाला में शराब की दुकान में ओवररेटिंग
Dehradun: डोईवाला के भांनियावाला स्थित वाइन शॉप में शराब की बोतल पर ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है। शराब की दुकान के संचालक और सेल्समेन खुलेआम बोतलों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूले रहे हैं।
ग्राहकों ने कहा कि आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब की ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है, और ऊपर से नीचे तक कमीशन का खेल चल रहा है। वाइन शॉप कर्मी खुलेआम तय रेट से अधिक पर शराब की बोतलों को बेच रहे हैंं।
देहरादून: शराब की दुकान में खुलेआम हो रही ओवर रेटिंग
➡️डोईवाला के भांनियावाला स्थित एक वाइन शॉप का मामला
➡️आबकारी विभाग से शिकायत के बाद भी स्थित जस की तस
➡️खुलेआम तय रेट से अधिक पर बिक रही शराब की बोतलें
➡️वाइन शॉप कर्मी ग्राहकों की जेब पर डाल रहे डाका#Dehradun #Doiwala… pic.twitter.com/h6BMkcpMEe— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 15, 2025
शराब के खरीदारों ने बताया कि उक्त शराब की दुकान में खुलेआम ओवर रेटिंग की जा रही है जिसके चलते प्रतिदिन भारी हंगामा में भी होता हैं और शिकायत संबंधित अधिकारियों को भी जाती है लेकिन शिकायत के बावजूद भी वाइन शॉप के संचालक खुलेआम ओवरेटिंग कर ग्राहकों की जेब में डाका डाल रहे हैं। इससे विभाग और वाइन शॉप के बीच कुछ घालमेल लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वाइन शॉप के संचालक और कर्मचारी हाफ और क्वार्टर पर 10 रूपये और बोतल पर 15 से 20 रुपए अधिक ले रहे हैं। शराब के ग्राहको ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जो ओल्डमोक रम का हाफ 340 रुपए का है, उसे वाइन शॉप के कर्मचारी 350 का दे रहे हैं, इतना ही नहीं उक्त कर्मचारी ओवर रेटिंग का पैसा ऑनलाइन भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराते हैं। इससे जगजाहिर हैं की ओवर रेंटिंग के खेल मे शॉप संचालक भी शामिल हैं।
इसी तरह सभी शराब की बोतलों पर ओवर रेट कर खुलेआम बेची जा रही है। शराब के शौकीनों ने धामी सरकार और आबकारी विभाग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना होगा कि मनमर्जी से पैसे वसूलने वाले वाइन शॉप के कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है।
ग्राहकों की ओवररेटिंग की शिकायत आबकारी विभाग मौन है। जो कहीं दूसरी तरफ इशारा कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकान में ओवररेटिंग पर तत्काल रोक लगे।