Site icon Hindi Dynamite News

Uttrakhand News: भीमताल में सचिव ने ली समीक्षा बैठक, सरकारी योजनाओं की प्रगति और जनता तक पहुंचाने के दिए निर्देश

भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन, जल जीवन मिशन, मनरेगा और अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
Published:
Uttrakhand News: भीमताल में सचिव ने ली समीक्षा बैठक, सरकारी योजनाओं की प्रगति और जनता तक पहुंचाने के दिए निर्देश

नैनीताल:  उत्तराखंड के नैनीताल के भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में शनिवार को सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागवार कार्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

शिविर लगाकर जनजागरूकता अभियान…

जानकारी के मुताबिक, बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का रैंडम वेरीफिकेशन, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। सचिव ने जनपद में चल रही योजनाओं का प्रभावी तरीके से सत्यापन करने और समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ समय से पहुंचे, जिसके लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में शिविर लगाकर जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं।

जन संवाद के जरिए लोगों को जागरूक..

सचिव दीपक कुमार ने अधिकारियों को बजट मांग से पहले वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय भ्रमण करने और जनता से संवाद बढ़ाने पर बल दिया। उनका कहना था कि कई शिकायतें केवल जानकारी के अभाव में दर्ज होती हैं, ऐसे में अधिकारी प्रोएक्टिव होकर फील्ड विजिट करें और जन संवाद के जरिए लोगों को जागरूक करें।

फतेहपुर में दिखा भक्ति का अनोखा नजारा, 42वां वार्षिक उत्सव: क्या छुपा है इस धूमधाम के पीछे?

अधिकारियों को ग्राउंड रियलिटी पर नजर…

बैठक में यह भी तय किया गया कि सड़क, जल, विद्युत और सिंचाई से जुड़े अंतर विभागीय मुद्दों का समाधान आपसी समन्वय से किया जाए। सचिव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के क्वालिटी डिस्पोजल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को ग्राउंड रियलिटी पर नजर रखनी होगी और जनता को वास्तविक लाभ सुनिश्चित करना होगा।

बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जल संस्थान, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, कृषि, उद्यान, सिंचाई, चिकित्सा और जल जीवन मिशन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version